logo

राज्य के सभी टोल टैक्स में अब देना होगा अधिक शुल्क, आपकी जेब पर इतने रुपये का बढ़ेगा बोझ

tol_tax.jpg

रांची 

राज्य के सभी टोल टैक्स में अब अधिक शुल्क देना होगा। मिली खबर के मुताबिक एक अप्रैल से बढ़ी हुई नई दरों के मुताबिक टोल टैक्स देना होगा। बताया जा रहा है कि केंद्रीय सड़क राजमार्ग मंत्रालय की ओर से टोल टैक्स की दरों में 2.6 फीसद तक वृद्धि का फैसला किया गया है। अलग-अलग स्थानों पर ये दर अलग-अलग होगी। मंत्रालय की ओर से संकेत दिया गया है कि टोल टैक्स में 5 रुपये से लेकर 20 रुपये तक की बढ़ोत्तरी होगी। पूरे देश में नई दर अगले महीने से लागू हो जायेगी। 

प्रस्ताव को मिलनी है अंतिम मंजूरी 
 
एक अन्य खबर के मुताबिक राजमार्ग मंत्रालय ने टोल टैक्स में बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव तैयार कर लिया है। इस महीने के अंत तक इसे मंजूरी मिल जायेगी फिर इसे अंतिम रूप दे दिया जायेगा। बता दें कि झारखंड में 16 टोल टैक्स सेंटर हैं। इन सभी में 1 अप्रैल से बढी हुई दर से टोल टैक्स देना होगा। टोल टैक्स की बढ़ोत्तरी सभी प्रकार के वाहनों यथा ट्रक, कार, जीप, वैन, ट्रेलर समेत अन्य वाहनों के लिए होगी। दूसरे शब्दों में अब टोल टैक्स गेट से गुजरने वाले सभी निजी औऱ व्यवसायिक वाहनों को अधिक शुल्क देना होगा। टोल टैक्स में अधिकतम वृद्धि 2.6 फीसद तक होगी। 


 

हमें फॉलो करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें -

https://chatwhatsappcom/H6JHUZV9z0LIcfjbcYlVDn

Tags - toll taxIncreaseApril implemented